PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

‘अब गोपाल मंदिर की बारी है, मथुरा की बारी है,’ मैनपुरी में गरजे एमपी सीएम मोहन

48

मैनपुरी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के पक्ष में प्रचार किया. सिंह का मुकाबला सपा की प्रत्याशी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से होगा. इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश राम कृष्ण की धरती है. हम राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विपक्ष के नेता राम के अस्तित्व पर सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि अब मुद्दा गोपाल मंदिर का है, मथुरा का है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो किसी भी कार्यकर्ता को सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कार्यकर्ताओं को विपक्ष की गालियों का कोई फर्क नहीं पड़ता. इस मौके पर सीएम यादव ने बिना किसी का नाम लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी पत्नी को सांसद बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. सभा के बाद सीएम यादव मैनपुरी से कार द्वारा सैफई रवाना हो गए.

यूपी में प्रचंड जीत के साथ खिलेगा कमल- सीएम यादव
सीएम यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का उत्साह उत्तर प्रदेश में चारों तरफ देखकर मन आनंदित है. मैनपुरी सहित यहां लोकसभा की सभी 80 सीटों पर प्रचंड जीत के साथ कमल खिलेगा. आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से जयवीर सिंह के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने का अवसर मिला. पार्टी के साथियों के बीच विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ता साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
उससे पहले डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीजेपी के साथी और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया. मैं भाजपा के अपने समस्त युवा एवं उत्साही साथियों के इस असीम प्रेम और अपनत्व के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं’

Tags: Mainpuri News, Mohan Yadav, Mp information, UP information

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More