PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर,अब प्लास्टिक की बोतल में बिकेगी अंग्रेजी शराब

45

रजनीश यादव/प्रयागराज : शराब के शौकीन तो बहुत होंगे. अब तक महंगी से महंगी अंग्रेजी शराब की बोतल आपने कांच की ही देखी होगी. लेकिन कांच की लागत बढ़ने से अंग्रेजी शराब की पैकिंग अब नए रूप में दिखाई देगी. दरअसल, बड़ी कंपनियां प्लास्टिक की बोतलों में शराब बेचकर ग्राहकों को खुश भी रखेंगे और दाम भी नहीं बढ़ने देंगे. इस नई पैकेजिंग को ‘हिप बोतल’ के नाम से जाना जाएगा.

आबकारी विभाग में तैनात आबकारी अधिकारी सांख्यिकी एसबी मोदवेल ने बताया कि कांच की बढ़ती कीमतों के कारण अब अंग्रेजी शराब की पैकिंग नए रूप में दिखेगी. इस पैकिंग को और स्मार्ट करते हुए आकर्षक बनाया जाएगा जिसका नाम हिप बोतल रखा गया. खास बात यह है कि प्लास्टिक की बोतल में पैक शराब के नुकसान होने का खतरा नहीं रहेगा क्योंकि आप उतरे गिरने के बाद टूटेंगे नहीं.

इतने की पड़ती थी कांच की बोतल
आबकारी विभाग के अफसर बताते हैं कि एक क्वार्टर कांच की बोतल इन दिनों लगभग ₹15 की पड़ रही है जबकि पहले इसकी कीमत मात्र 10 रुपये थी. प्लास्टिक की बोतल आ जाने से इन सब का दाम एक समान ही रहेगा. जिसके लिए रेगुलर ब्रांड की कुछ कंपनियों ने इसकी शुरुआत कर दी है. इस नए फैसले के साथ, अंग्रेजी वाइन पैकेजिंग में एक नया युग आ गया है. अब यह अधिक आकर्षक और सुरक्षित होगा, जिससे उपभोक्ताओं को भी इसे आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : भगवान शिव को प्रिय यह फल पेट की बीमारियों को कर दे छूमंतर, डिहाइड्रेशन और लू से भी बचाए

सेहत पर नहीं होगा कोई नुकसान
अधिकारियों की माने तो प्लास्टिक की बोतल में शराब रखने से कोई नुकसान सेहत पर नहीं पड़ता है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के एचओडी प्रोफेसर आईआर सिद्दीकी बताते हैं कि प्लास्टिक की बोतल में से कोई रासायनिक तत्व नहीं पाए जाते हैं. जिसमें शराब रखने के बाद सेहत पर कुछ नकारात्मक असर पड़े. बस ध्यान रहे पॉलीकार्बोनेट छोड़ने वाले बोतलों में अल्कोहल रखने से परहेज करें.

Tags: Local18, Prayagraj, UP information

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More