PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

अस्‍पताल के बाजू में हो रहा था गलत काम, डीएम ने खुद चेक किया, अफसरों के उड़े होश

54

जौनपुर.  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा जिले के मड़ियाहूं तहसील और सीएचसी मड़ियाहूं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. अचानक डीएम के पहुंचते ही तहसील में अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मड़ियाहूं पहुंचते ही सबसे पहले डीएम नेसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान दवाओं की रख-रखाव और मरीज के साथ चिकित्सा इलाज के अव्यवस्थाएं देख कर्मचारियों जमकर फटकार लगाई. और सरकारी अस्पताल के पास चल रहे बिना लाइसेंस के मीरा नामक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने काफी देर तक एक-एक करके मड़ियाहूं तहसील और सीएचसी अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया गया. डीएम को मड़ियाहूं तहसील से लगातार शिकायत मिल रही थी. इसकी सूचना पर डीएम ने पहुंचकर सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे थे.

अस्‍पताल में मचा हड़कंप, एक्‍स रे रूम में मिली कमी
मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम के अचानक निरीक्षण करने पहुँचने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कम्प मच गया. डीएम ने एक्‍स-रे रूम, दवा खाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एक्स रे रूम में कमी देख सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई. इसके साथ मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही सारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान डीएम ने अस्पताल की जमीनी हकीकत जाना.

अस्‍पताल के बाजू में बिना लाइसेंस चल रहा था अल्ट्रासाउंड केंद्र
बिना लाइसेंस का चल रहा अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मीरा अल्ट्रासाउंड केंद्र खुला था. यहां डीएम ने निरीक्षण के दौरान लाइसेंस और नियम के अनुसार न खोलने की वजह से सील करने साथ ही मुकदमा लिखने का आदेश दिया है.

मड़ियाहूं तहसील में फैली थी गंदगी, एसडीएम-तहसीलदार को फटकार लगाई
स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने मड़ियाहूं तहसील का निरीक्षण किया. तहसील पहुंचे डीएम ने रजिस्ट्री दफ्तर, खतौनी विभाग जैसे तमाम विभागों का निरीक्षण करने के बाद साफ-सफाई न होने के कारण से एसडीएम कुणाल गौरव तहसीलदार कृष्ण राज सिंह को फटकार लगाई. उन्‍होंने कहा कि सभी स्‍थानों पर सफाई का ध्‍यान रखा जाए.

Tags: Hindi information, Jaunpur crime information, Jaunpur information, Latest hindi information, Up hindi information, UP information, Up information in hindi, Up information india, Up information dwell as we speak, Up information as we speak hindi, UP information updates

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More