दही भल्ले और पापड़ी खाने वालों के लिए आर्यन की दुकान सबसे पसंदीदा जगह है. आर्यन रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिक्री करते हैं. आर्यन ने बताया कि मोपेड पर ही पिछले पांच वर्षो से स्टॉल चला रहे हैं. फुल प्लेट 60 रूपए और हॉफ प्लेट 30 रूपए में परोसते हैं. पापड़ी आप रिफिल भी कर सकते हैं.