मिर्जापुर में बनने वाली कालीनों की मांग अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, और ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई है. इस कारोबार की शुरुआत मुगलकाल के दौरान फारसी बुनकरों ने मिर्जापुर जिले में की थी, और जल्द ही ये उद्योग विश्वभर में प्रसिद्ध हो गया. इसकी वजह है कालीन की बेहतरीन गुणवत्ता और हाथ से की गई अद्वितीय नक्काशी, जिसे मशीन से बनाना संभव नहीं है.