कृतिका ने बताया कि घर से तीन लोगों के ग्रुप के साथ यह सभी हैंडमेड समान बनाने का काम कर रहे हैं. शुरूआत में खाली समय में सामान बनाती थी, लेकिन अब इसको प्रमोट करने का काम कर रहे हैं, ताकि यह टीम के लिए बेहतर कमाई का जरिया बन सके. अभी स्ट्रिंग बैग्स, बंधन बार, हेयर टिईज, कीचैंस के साथ डेकोरेटिव आइटम बना रही है.