PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

यात्रीगण ध्यान दें…यूपी-बिहार से गुजरने वाली 25 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, ये है वजह, चेक करें लिस्ट

72

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में लखनऊ से लेकर ग्वालियर तक की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर करना है तो यहां रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. ऐसे में आप परेशानी से आप बच सकते हैं.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे की वजह उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के पलवल-मथुरा जं. खण्ड पर स्थित मथुरा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के लिये 27 नवम्बर से 21 जनवरी और 06 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य और 22 जनवरी से 05 फरवरी तक नान-इण्टरलॉक काम के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

ये ट्रेनें हुईं फिलहाल रद्द

  • ग्वालियर से 10, 17, 24, 31 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • बलरामपुर से 11, 18, 25 जनवरी और 01 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से 21 और 28 जनवरी और 04 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • गोरखपुर से 23 और 30 जनवरी और 06 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • बांद्रा टर्मिनस से 25 जनवरी और 01 फरवरी, को चलने वाली गाड़ी संख्या-22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • रामनगर से 26 जनवरी और 02 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • बांद्रा टर्मिनस से 20, 27 जनवरी और 03 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • लखनऊ जं से 21, 28 जनवरी और 04 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-20922 लखनऊ जं0-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगीअहमदाबाद से 22 और 29 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • लखनऊ से 23 और 30 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • अहमदाबाद से 20, 25, 27 जनवरी और 01 और 03 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • गोरखपुर से 22, 27 और 29 जनवरी और 03, 05 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • उदयपुर से 22 और 29 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • कामाख्या से 25 जनवरी और 01 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • आगरा फोर्ट से 23, 26, 28, 30 जनवरी और 02, 04 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • रामनगर से 22, 25, 27 और 29 जनवरी तथा 01, 03 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • कोलकाता से 25 और 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • आगरा कैंट से 27 जनवरी और 03 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • कोलकाता से 24 और 31 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12319 कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • ग्वालियर से 25 तथा 01 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • गांधीधाम से 26 जनवरी तथा 02 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • भागलपुर से 29 जनवरी और 05 फरवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-09452 अहमदाबाद-लखनऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • गोरखपुर से 12, 19, 26 जनवरी तथा 02 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • बांद्रा टर्मिनस से 13, 20, 27 जनवरी और 03 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • भरतपुर से 06 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या-05424 भरतपुर-कासगंज विशेष गाड़ी अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगी

Tags: Indian railway, Local18

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More