PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

Halal Certificates Ban: सीएम योगी के आदेश के बाद हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर एक्शन, अलीगढ़ में छापेमारी

30

वसीम अहमद/अलीगढ़. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने के बाद से खाध विभाग और औषधि प्रशासन विभाग एक्टिव हो गया है. जिले में खाद्य विभाग की टीम ने अलीगढ़ के कई इलाकों में छापेमारी कर कार्रवाई की. जनपद अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने के दोधपुर इलाके में कई दुकानों पर छापेमारी की गई. ऐसे कई जनरल स्टोर में हलाल लिखे हुए प्रोडक्ट के 28 पैकेट मिले, जिन्हें सील कर औषधि केंद्र भेज दिया गया. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर निर्भर करती है.

अलीगढ़ में भी योगी सरकार के निर्देश के बाद ताबड़तोड़ जांच पड़ताल चल रही है. हलाल ट्रेडमार्क के प्रोडक्ट्स पर खाद एवं औषधि विभाग की टीम के द्वारा जांच की जा रही है. टीम को सूचना मिलने पर टीम द्वारा अलीगढ़ के दोधपुर क्षेत्र में कई दुकानों पर छापेमारी की गई. वहां पर हलाल ट्रेडमार्क लिखे प्रोडक्ट्स को चेक किया गया. टीम को वहां पर हलाल ट्रेडमार्क के तीन प्रोडक्ट्स भी मिले हैं, जिनके बाद टीम ने उनकी सैंपलिंग की है.

हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स के खिलाफ एक्शन
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृपा शंकर ने बताया कि मैं टीम के साथ जांच के लिए आया हुआ हूं. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं और जो हमारा एक्ट कहता है. उसमें पहले से इंडिकेशन है कि क्या चीज आप छापेंगे, क्या चीज नहीं छापेंगे. लोगों को जब भ्रमित करने के लिए कुछ चीज लिखी जाती है तो वह मिथयाचार के अंतर्गत आता है. इस पर सख्त निर्देश हैं और कार्रवाई हो रही है.

विभाग ने की छापेमारी
अधिकारी ने बताया कि सारी शॉप इनकी चेक कर चुके हैं, जिनमें तीन चीज मिली है. एक चॉकलेट डेट है, जिस पर हलाल लिखा हुआ है. उसके अलावा दूसरा ब्रांड हवाई ए है अंजीर, अंजीर में भी बाकायदा लिखा हुआ है और टोटल हमने पकड़े हुए हैं 28 पैकेट. इनमें अभी सैंपलिंग की जा रही है और सैंपलिंग करने के बाद जैसे ही रिपोर्ट आ जाती है तब कार्रवाई होगी. प्राइमरी तौर पर स्पष्ट है कि उन्होंने मिस ब्रांडिंग का काम किया है. गलत तरीके से शब्द छपे हैं, जो एक्ट के हिसाब से नहीं छपना चाहिए थे.

Tags: Aligarh information, Local18, Uttar pradesh information

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More