लखनऊ. इस वक्त की बड़ी खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से आ रही है. शहर के हजरतगंज इलाके में स्थित कैनरा बैंक की बिल्डिंग में आग लग गई है. फर्स्ट फ्लोर पर बैंक के स्टोर और पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस के दफ्तर में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. फायर ब्रिगेड के दल ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया. टीम के सदस्यों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालते देखा जा सकता है.
हजरतगंज इलाके में आग लगने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से भी आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि कोई आसपास फटकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire breaks out at a financial institution in Hazratganj space of Lucknow. Employees of the financial institution seen getting out of the constructing by means of home windows. Fire combating operations are underway. pic.twitter.com/0z5K4twcHE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023
खिड़की से निकले कर्मचारी
इसी बीच निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों को आग से बचकर निकलते देखा जा सकता है. भवन में लगी आग के बीच ये कर्मचारी खिड़कियों के रास्ते से बाहर निकलने का प्रयास करते दिख रहे हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद से इन लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है.
.
Tags: Lucknow information, UP information
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 19:21 IST