धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद के स्टेशन रोड पर हैंडीक्राफ्ट कांच के डोमेस्टिक आइटम तैयार किए जाते हैं, जिन्हे लोग अपने घर की सजावट और ऑफिसों में सजाने के लिए ले जाते हैं. यह हैंडीक्राफ्ट अलग-अलग डिजाइन में तैयार किए जाते हैं, जिनमें कांच के एनिमल्स के साथ साथ ट्री आदि तैयार किए जाते हैं. वहीं इन्हे खरीदने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं.
दुकानदार मोहम्मद अर्सलान ने बताया कि गिलास के इन आइटमों को बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है क्योंकि यह काम बेहद बारीकी से किया जाता है और यह एक कांच के पाइप द्वारा बनाए जाते हैं. दुकानदार ने बताया कि उनके यहां कांच के कई सारे आइटम बनाए जाते हैं जिनकी कीमत भी बेहद कम है. कांच के आइटमों में एनिमल, ट्री और भगवान की मूर्तियां आदि बनाई जाती हैं. वहीं इन्हे कांच के पाइप को गैस से गर्म करने के बाद फुलाकर तैयार किया जाता है. यह घरों को सजाने के लिए बेहद खूबसूरत डिजाइन में तैयार किए जाते हैं.
10 रुपए में कांच का हैंडीक्राफ्ट
दुकानदार ने बताया कि उनके यहां लोग घरों को सुंदर और आकर्षक सजाने के लिए कांच से तैयार होने वाले छोटे-छोटे आइटमों को खरीदने हैं. यह आइटम बेहद ही सस्ते होते हैं और लोग इन्हें अपने घरों में डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं. उनके यहां हर साइज के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार किए जाते हैं जिन्हे अलग-अलग डिजाइन और साइज के साथ तैयार किया जाता है. इनमें कुछ आइटम बेहद ही छोटे होते हैं और कुछ कांच के आइटम ऑर्डर पर साइज के अनुसार तैयार किए जाते हैं. वहीं इनकी कीमत भी मात्र 10 रुपए से शुरू होती है और 2000 रुपए तक रहती है.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 20:37 IST