शाश्वत सिंह/झांसी. 26 अगस्त 1975 को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. तभी से हर साल 26 अगस्त को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपना 48वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. स्थापना दिवस समारोह के लिए विश्वविद्यालय में जोर शोर से तैयारी चल रही है. नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेडिंग के लिए तैयारी कर रहे विश्वविद्यालय का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक को यहां से मानद उपाधि मिल चुकी है. इसके साथ ही देश-विदेश की कई हस्तियों को यहां से मानद उपाधि दी जा चुकी है.
मानद उपाधि प्राप्त करने वालों में सबसे बड़ा नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह का है. विश्वविद्यालय द्वारा वीपी सिंह को उनके आवास पर जाकर यह उपाधि दी गई थी. इसके अलावा मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी विश्वविद्यालय की तरफ से डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का नाम भी शामिल है. हरियाणा के गवर्नर रह चुके बाबू परमानंद, मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे भाई महावीर, झांसी के प्रथम सांसद राघुनाथ विनायक धूलेकर, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुशीला नय्यर, मेजर ध्यानचंद के पुत्र और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद को भी विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि से नवाजा जा चुका है.
एक कमरे से हुई थी शुरुआत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय उन हस्तियों को मानद उपाधि देता है जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शोहरत हासिल की हो. पिछले कुछ समय से यह उपाधि देने की प्रक्रिया रुकी हुई है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना 26 अगस्त 1975 को हुई थी. एक कमरे से शुरू हुआ या विश्वविद्यालय आज बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षा के सबसे बड़े संस्थान के रूप में जाना जाता है. इस वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शिरकत करने वाले हैं.
.
Tags: Bundelkhand information, Jhansi information, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 18:24 IST