आदित्य कृष्ण/अमेठी. खेती किसानी के मौसम में किसानों ने किसी तरह अपनी धान की फसल तो तैयार कर ली, लेकिन अब किसानों को अपने खेतों में पानी पहुंचाने के लिए मायूसी का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण है लाखों रुपए की लागत से गांव-गांव स्थापित किए गए नलकूप बंद हैं. साथ ही नहरों में भी पानी नहीं आ रहा है.
अमेठी के कई ग्राम पंचायतों में धान की रोपाई तो कर दी गई, लेकिन अब फसलें सूखने की कगार पर हैं. नहरों में कई दिनों से पानी नहीं आया, जहां पानी छोड़ा भी जा रहा है, वहां पर नहरों में गंदगी के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. साथ ही नलकूप भी बंद पड़े हैं. कहीं नलकूप का मोटर जल गया है तो कहीं अन्य तकनीकी खराबी के कारण नलकूप महज शोपीस बनकर खड़े हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द ही समस्या का निदान करने की मांग की है.
खेतों में आ रही दरार, सूख रही फसल
किसान रणंजय सिंह ने बताया कि नलकूप खराब पड़े हैं. नहरों में पानी नहीं है. जिसका असर सीधे किसान पर पड़ रहा है खेती सूख रही है. सरकार जिस तरीके से किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है. अगर इस तरीके से संसाधन का अभाव रहा तो किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा. हमारी यही मांग है कि नहर को समय से संचालित किया जाए जो नलकूप खराब पड़े हैं उनको सही करवाया जाए यदि समय रहते ध्यान न दिया गया तो किसानों को काफी नुकसान होगा.
खरीफ फसलों की स्थिति खराब
जिला कृषि अधिकारी ने कैमरे पर बोलने से तो इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि जहां-जहां सूखे की समस्या है, उन स्थानों का सर्वे कराया जा रहा है और नहर विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके किसानों को जल्द से जल्द पानी पहुंचाने की कवायद की जा रही है. यदि किसी को समस्या है तो वह कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा.
.
Tags: Amethi information, Local18
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 20:35 IST