PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

लखनऊ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के दीदार का रविवार शाम तक आखिरी मौका, जल्दी करें

138

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विजेताओं को जो ट्रॉफी दी जाएगी, वह शुक्रवार को ही लखनऊ पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को लोग इसका दीदार नहीं कर पाए थे. शनिवार को जब लुलु मॉल में इस ट्रॉफी को प्रवेश द्वार पर रखा गया तो लोग इसके साथ सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए.

लोग लुलु मॉल घूमने पहुंचे लोग वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेकर अपने इस पल को यादगार बना रहे हैं. बड़े, बच्चे, बुजुर्ग और जवान सभी के अंदर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पास से देखने का क्रेज नजर आ रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि यह क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है. लुलु मॉल के प्रवक्ता सेब्टेन हुसैन ने बताया कि मॉल में शनिवार रात 9:00 बजे तक और रविवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर करीब रात 8:00 से 9:00 बजे तक यह ट्रॉफी यहीं रहेगी, जिनको भी इसके साथ सेल्फी लेनी है वे आ सकते हैं और सेल्फी ले सकते हैं.

सेल्फी के लिए रेजिस्ट्रेशन
आगे बताया कि सेल्फी लेने वालों का पंजीकरण कराया जा रहा है और उनसे सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं कि उनका पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी कौन है? इसके साथ ही यहां पर क्रिकेट का बैट और कैप भी रखी गई है, जिसके साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं. बताया कि लखनऊ में ट्रॉफी का प्रदर्शन सिर्फ लुलु मॉल में हुआ है, इसके अलावा कहीं पर भी नहीं हुआ है.

लोग बोले- टीवी पर देखा था, आज पास से देखा
रिचा गुप्ता ने बताया कि बचपन से ही वर्ल्ड कप देखने का शौक रहा है. अंत में जब कोई भी टीम विनर होती थी तो उसे ट्रॉफी दी जाती थी लगता था कि ट्रॉफी कितनी खूबसूरत होगी और यह बात सच भी निकली क्योंकि आज पहली बार इस ट्रॉफी को इतना करीब से देखा. सच में ट्रॉफी इतनी ही खूबसूरत है जितनी की टीवी पर लगती है. सचिन ने बताया कि लखनऊ में इस तरह के कार्यक्रम का होना सच में यह दर्शाता है कि लखनऊ आगे बढ़ रहा है.

लखनऊ में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के पांच मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा वर्ल्ड कप का मुकाबला 16 अक्टूबर को होगा, जो ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर टीम के साथ खेला जाएगा. इसके अलावा 21 अक्टूबर को क्वालीफायर एक बनाम क्वालीफायर दो का भी मुकाबला लखनऊ में ही होगा. जबकि 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला होगा, जो सबसे दिलचस्प होगा. लखनऊ के लोगों के लिए यह मुकाबला बेहद खास होगा. 3 नवंबर को अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर वन टीम का मैच लखनऊ में ही होगा.

Tags: Cricket world cup, Local18, Lucknow information, Up information in hindi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More