PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

NH-344A पर फगवाड़ा-रूपनगर तक 4 लेन सेक्शन को मंजूरी, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

286

 

Nitin Gadkari On NH-344A: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-344ए पर फगवाड़ा से रूपनगर तक 4-लेन सेक्शन को मंजूरी दी है. गडकरी ने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा, “पंजाब में राजमार्ग सुविधाओं के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-344ए पर फगवाड़ा से रूपनगर तक 4-लेन चौड़े हरित राजमार्ग का विकास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें 1,367 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि NHAI द्वारा विकसित NH-344A पर फगवाड़ा से रूपनगर तक 4-लेन चौड़ा खंड पंजाब में सड़क बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा देगा. नितिन गडकरी ने बताया कि 80.82 किमी. के सेक्शन के निर्माण में 1,367 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

हाइब्रिड एनुइटी के तहत हो रहा निर्माण

उन्होंने कहा, “इससे उस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा.” गडकरी ने कहा, “इस खंड का विकास हाइब्रिड एनुइटी (वार्षिक भुगतान) के तरीके से निष्पादित किया जा रहा है.” गडकरी ने एक ट्वीट में बताया, “डेवलपर को काम शुरू करने के लिए हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल के तहत सरकार परियोजना लागत का 40 प्रतिशत प्रदान करती है और शेष निवेश डेवलपर की ओर से किया जाता है.”

अमृतसर-जालंधर को जोड़ता है यह हाईवे

गडकरी ने बताया, “यह सेक्शन 80.82 किलोमीटर लम्बा है और अमृतसर-जालंधर-चंडीगढ़ को जोड़ता है और कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, रोपड़ और मोहाली तक आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा.” उन्होंने कहा, “इस नेशनल हाईवे से जालंधर से चंडीगढ़ तक की यात्रा का समय पहले से आधा हो जाता है और यह शहीद भगत सिंह के पैतृक घर खटकड़कलां तक पहुंचने की सीधी सुविधा प्रदान करता है.”

13 घंटों में होगा पंजाब से गुजरात का सफर

नितिन गडकरी ने हाल ही में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे की तस्वीरों को शेयर किया था. इस एक्‍सप्रेस-वे के 600 किमी का काम पूरा हो चुका है. राजस्थान और गुजरात में इस एक्सप्रेसवे का हिस्सा बनकर तैयार हो गया है. इस कॉरिडोर का सबसे बड़ा हिस्सा 636 किमी राजस्थान से गुजर रहा है. पंजाब में इसकी लंबाई 300 किलोमीटर है. जब यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो गुजरात से पंजाब की दूरी महज 13 घंटे में पूरी हो सकेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More