कृष्णा द्विवेदी
बस्ती. उत्तर प्रदेश सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बात चाहे छात्रवृति की हो या उन्हें हायर एजुकेशन में मदद देने की, योगी सरकार मेधावियों की हर तरह से मदद कर रही है. इस सिलसिले में बस्ती जनपद में हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को शासन के मंशानुरूप सम्मानित किया जाएगा.
शासन के निर्देश पर यहां हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप टेन जिला टॉपर्स को जिलाधिकारी (डीएम) प्रियंका निरंजन 27 जनवरी को 21 हजार रुपए और एक टैबलेट देकर सम्मानित करेंग. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी कर ली गई है.
वर्ष 2022 की हाई स्कूल टॉपर नित्या पांडेय ने बताया कि सरकार के द्वारा सम्मान दिए जाने से हम सभी काफी खुश हैं. इससे हम स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ेगा और आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.
वहीं, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन और सहयोग देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित किया जा रहा है, जिससे बच्चों में शिक्षा को लेकर मोटिवेशन जगे और वो आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti information, Up information in hindi, Yogi authorities
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 16:14 IST