अमेठी- उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद का जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. अस्पताल में उपचार के लिए एक बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हुई है. तस्वीर वायरल होने के बाद खुद डिप्टी सीएम ने दुख जाहिर किया है.अमेठी सीएमओ से जिला अस्पताल के सीएमएस को स्पष्टीकरण देने के साथ पूरे प्रकरण पर जवाब मांगा है. डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.
मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय स्थित मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय का है. जहां रविवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वायरल तस्वीर में जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे को कंधे पर लादकर ले जा रही है. जिसकी फोटो खींच कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला
जिला अस्पताल पर आरोप है कि यहां पर बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला. जिसके बाद ये नौबत आ गई. तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा की गौरीगंज जिला अस्पताल में स्ट्रेचर ना मिलने पर बुजुर्ग मां बेटे को कंधे पर लाद कर इलाज के लिए ले जा रही है. खबर का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा अमेठी सीएमओ- सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त कर पूरी रिपोर्ट मेरे कार्यालय भेजा जाए.
आपके शहर से (अमेठी)
सीएमओ कर रहे हैं जांच
वायरल फोटो और डिप्टी सीएम के आदेश पर अमेठी सीएमओ डॉ. विमलेंद्र शेखर ने बताया कि जिला अस्पताल में एक फोटो वायरल का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बद्री अग्रवाल से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही यह कड़े निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत जिला अस्पताल में ना हो. इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amethi information, Uttar pradesh information
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 17:13 IST