उन्नाव: 5 घंटे तक धू-धू कर जली जूता फैक्ट्री, लाखों के लेदर जलकर खाक – fireplace in shoe manufacturing unit leather-based price lakhs burnt to ashes jhnj – News18 हिंदी
उन्नाव. खबर यूपी के उन्नाव से है, जहां जूता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लास्टिंग डिपार्टमेंट के लेदर स्टाक रूम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग ने 3 गाड़ियों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आकर लाखों का लेदर जलकर खाक हो गया है. आग की वजह का पता लगाने में पुलिस जुटी है. वहीं फैक्ट्री के अग्निशमन यंत्रों की जांच भी शुरू कर दी गई है.
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक इलाके में साइट नम्बर 2 में सुपर हाउस डिविजन की जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. धुंए का गुब्बार व आग की लपटें देख फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया. फैक्ट्री में लगे सबमर्सिबल पंप के साथ फैक्ट्री श्रमिक व दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. लेकिन आग की लपटें बढ़ती गई हैं. एहतिहात के तौर पर फैक्ट्री के कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया. विधुत सप्लाई को बंद कराया गया.
आग से लाखों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से नुकसान को लेकर कोई बयान अभी तक नहीं दिया गया. सीओ सिटी ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि दही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर हाउस की जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. भारी पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. रविवार होने के चलते फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Unnao News, UP information
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 20:16 IST