PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

मास्टर ट्रेनर डॉ. सबिताअग्रवाल: समय रहते सही जानकारी और मार्गदर्शन से रुक सकेगी घरेलु हिंसा

(ए०ओ०जी०एस) इलाहाबाद प्रसूति और स्त्री रोग संस्था व भारत विकास परिषद तेजस्विनी शाखा प्रयागराज द्वारा संक्युत प्रयास से इलाहाबाद पब्लिक स्कूल (चौफटका) प्रयागराज में दिया गया प्रशिक्षण

69,257

प्रयागराज: फॉगसी फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ | इंडिया (FOGSI) भारत में प्रसूति और स्त्री रोग के चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है, जो 262 संस्था और देश भर में फैले 37.000 से अधिक व्यक्तिगत सदस्यों के साथ फौगसी सबसे बड़े सदस्यता आधारित संगठनों में से एक है । इसीलिये ए०ओ०जी०एस (इलाहाबाद प्रसूति और स्त्री रोग संस्था) संसथान जिसके अध्यक्ष डॉ. ललिता शुक्ला है और भारत विकास परिषद तेजस्विनी शाखा प्रयागराज की अध्यक्ष मीना अरोरा, कीर्ती, दीपशिखा, अधिवक्ता सोनाक्षी अरोरा, अंकिता गुप्ता के संयुक्त प्रयास से धीरा द्वारा ऑनलाइन प्रोजेक्ट वी०ए०डब्लू (महिलाओं के विरुद्ध हिंसा) VAW (Violence Against Women) पहल के अंतर्गत महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा को देखते हुये, मास्टर ट्रेनर डॉ. सबिता अग्रवाल धीरा  द्वारा छात्र एवं छात्राओं को इलाहाबाद पब्लिक स्कूल (चौफटका), प्रयागराज की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा की देख रेख में ऑफलाइन और बाकी 09 स्कूल में ऑनलाइन (जूम मीटिंग एप्लीकेशन) के माध्यम से ग्यारहवीं एवं बारहवी कक्षा के बच्चों को वी०ए०डब्लू से जुड़े मुद्दों से शिक्षित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में 10 स्कूल के 600 से अधिक छात्र — छात्राओं उपस्थित रहे

डॉ. सबिता अग्रवाल

 

डॉ. सबिता अग्रवाल ने कहा कि महिला हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक भी होती है, इसीलिए इस सम्मेलन में लड़के एवं लड़कियों को एकसाथ बैठाकर चर्चा की गयी। जैसे किसी भी विषय को कक्षा में पढ़ा कर उसका वास्तविक और निजी जीवन में उपयोग किया जाता है, ठीक उसी तरह अगर समय रहते इन मुद्दों को अगर छात्र छात्राओं तक पहुंचाने के साथ-साथ सही तरीके से मार्गदर्शन दिया जाये तो बेशक इस समाज में पुरुष और महिला वर्ग के मध्य एक बेहतर समझ के साथ-साथ बदलाव लाया जा सकता है।

 

जिन स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया उनके नाम है:

1 इलाहाबाद पब्लिक स्कूल (चौफटका)।
2 संस्कृति सृजन अकैडमी प्रयागराज।
3 हंडिया पी जी कॉलेज।
4 नेशनल इंटर कॉलेज हंडिया।
5 डॉ देवराज सिंह पब्लिक स्कूल।
6 रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज।
7 श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल।
8 श्रीनिवास रामानुजन पब्लिक स्कूल प्रयागराज।
9 सृजन स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साइंस।
10 वाई एम सी ए स्कूल प्रयागराज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More