अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही अयोध्या का विकास कार्य तेजी के साथ चल रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं और भौतिक सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण का प्रथम चरण का काम लगभग लगभग पूरा हो गया है, जिसका निरीक्षण नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने किया है. नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने बाराबंकी से अयोध्या, अयोध्या से जौनपुर तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का भी निरीक्षण किया है. उन्होंने तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे दिसंबर से फरवरी 2023 के बीच रेलवे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
अयोध्या पहुंचे नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया अयोध्या में रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है. अयोध्या से लेकर बाराबंकी और अयोध्या से लेकर जौनपुर तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है. दोहरीकरण का काम समय पर हो इसके लिए निरीक्षण के बाद समीक्षा की जाएगी. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के स्वरूप को लेकर आशुतोष गंगल ने कहा कि जो पूर्व में प्लान बनाया गया था उसी प्लान के अनुरूप निर्माण कार्य हो रहा है.
मंदिर की तर्ज पर दिखेगा रेलवे स्टेशन
स्टेशन का पूर्व में जो स्वरूप डिसाइड किया गया था मंदिर नुमा उसी के अनुरूप कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में लगी हुई संस्था और रेलवे समीक्षा करके रेलवे बोर्ड के अप्रूवल के साथ विकास की योजनाएं को अंतिम रूप दिया जाता है. बहुत चीजें लगभग पूरी हो गई हैं और बहुत सी चीजें हैं अभी हो रही हैं, लेकिन जो पूर्व से तय है उसी के अनुरूप काम होगा.
मुख्य मार्ग बनाने नहीं मिली जमीन
वहीं नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अभी प्रथम चरण का काम चल रहा है. प्रथम चरण का काम लगभग कंप्लीट होने वाला है. इस काम के लिए मुख्य मार्ग बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है जो राज्य सरकार से वार्ता चल रही है और आज फिर सरकार के साथ चर्चा है. मुख्य मार्ग एक बार बन जाएगा तो आने जाने में सुगमता रहेगी. उसके अलावा दूसरा मुख्य द्वार बनने के लिए नजूल की जमीन का अधिग्रहण होना है. एंट्री गेट निर्माण की आवश्यकता एडिशनल प्लेटफार्म बनाए जाने के बाद पड़ेगी. नजूल लैंड को लेकर के भी राज्य सरकार का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.
अयोध्या कैंट स्टेशन पर भी मिलेगी यात्रियों को सुविधा
नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा, जबकि मेंटेनेंस समेत आवागमन के लिए अयोध्या कैंट स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा. ट्रेनों की आमद बढ़ने के बाद उनके मेंटेनेंस की भी आवश्यकता होगी जिसके लिए मेंटेनेंस संबंधित समस्त काम अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा साथ ही यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी कि वह दोनों स्टेशनों पर अपनी सहूलियत के अनुरूप यात्रा कर संके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayodhya News, UP information
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 16:20 IST