प्रतापगढ़: एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। ये घटना 24 मई 2022 की सुबह 7 बजे, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले की है। बता दे कि 17 वर्षीय काजल गुप्ता ग्राम परसीपुर (सिंधौर), थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं, काजल के पिता गिरजाशंकर गुप्ता के अनुसार मो० मंजूर अंसारी पुत्र मो० मोहसिन काजल को अपने साथ घर से बाइक वाहन सं0 DL 11 SU 9146 से भगाकर ले गया। काफी मशक्कत के बाद जानकारी हुई कि मो० मंजूर अंसारी का पता मकान 82 ए/बी श्यामकुंज गोयला डेयरी, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली 110071 हैं।
इस घटना के दो दिन तक थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के कान में जूं तक नहीं रेंगी और थाने पर मौजूद S.O ने शिकायत दर्ज करने से साफ़ मना कर दिया, पीड़ित पिता अपनी पुत्री की तलाश के लिए लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन F.I.R दर्ज नहीं की गयी और डाट कर भगा दिया गया।
इसके बाद काजल की माँ कमला देवी ने प्रतापगढ़ में आर.एस.एस. के एक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिखा खन्ना जो के बी.जे.पी में मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, विश्व हिन्दू महासंघ में महानगर महामंत्री एवं व्यापर मंडल की बतौर महामंत्री भी हैं, के पास पीड़ित माँ अपनी नाबालिक बिटिया के लिए सहायता मांगने आयी, तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुये शिखा खन्ना ने थाना जेठवारा में बात कर F.I.R दर्ज कराई और आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था पर विश्वास बनाये रखें।
