आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में लगातार पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराये जाने का खेल जारी है. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित शाही पुल के समीप मड़या जयरामपुर मोहल्ले का है. वहीं, मकान में धर्मांतरण कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो धर्मांतरण की बात खुली. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों रौसीसुख और विजय कुमार को जेल भेज दिया है.
बहरहाल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को रविवार को सूचना मिली कि शहर के मड़या जयरामपुर में एक मकान में कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वीडियो और फोटो लेने लगे. वहीं, इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. इस दौरान मकान के अंदार काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं और वहां प्रार्थना सभा भी चल रही थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई, जहां उनसे पूछताछ की गई.पुलिस ने मौके पर धर्म प्रचार सामग्री भी बरामद की.
विश्व हिन्दू परिषद को लगी थी धर्मांतरण की भनक
वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री गौरव रघुवंशी ने कहा कि मड़या जयरापुर मोहल्ले में धर्मांतरण की सूचना उनके पदाधिकारियो को मिल रही थी. इस बीच उनके पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही कहा कि मौके पर लोगों को बरगलाकर, धन का लालच और प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. इसके बाद पदाधिकारियों ने मामला सही पाये जाने पर पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वीएचपी के मुताबिक, मौके पर 100 से अधिक महिलाएं और बच्चे मौजूद थे.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कही ये बात
इस मामले पर आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण की एक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, पूछताछ के बाद आज (सोमवार) दो अभियुक्तों रौसीसुख पुत्र राजेश सुख और विजय कुमार पुत्र फुला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि जिले में तीन महीने में यह तीसरी धर्मांतरण की घटना है. इससे पहले शहर कोतवाली के सरायमंद राजा और ठंडी सड़क के मड़या में भी धन व भूत प्रेत का लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azamgarh information, Azamgarh Police, Conversion case in UP
FIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 20:00 IST