क़याम रज़ा
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को एक सनकी आशिक ने जमकर तांडव मचाया. मोहब्बत के नाम पर उसने पहले लड़की के भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. लड़की और उसकी मां को बांकी से मार घायल कर दिया और फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पीलीभीत के एसपी दिनेश कुमार पी सहित तमाम बड़े अफसरों मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हर तरफ मातम का माहौल है.
मामला, पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. जानकारी के अनुसार सिरफिरा जिस लड़की को पसंद करता था और मोहब्बत का दावा भी करता था उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. इसी गुस्से में उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. जबकि महज 19 साल की उम्र का यह सिरफिरा रिंकू गंगवार बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का था. वह सिरसा की 22 साल की लड़की से मोहब्बत का दावा करता था. आज सुबह वह सीधे लड़की के घर गया.
CM योगी कल करेंगे पेंशन पोर्टल की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद अब नहीं पड़ेगा भटकना
वहां पहुंचते ही उसने सामने पड़ी लड़की की मां पर बांकी से हमला कर दिया. वहां मौजूद उस लड़की को भी नहीं बख्शा जिससे प्रेम का वह दावा करता था. मां और बहन के ऊपर यूं हमला करते रिंकू को रवीन्द्र पाल (उम्र-28 साल) ने देखा तो वो भागकर वहां पहुंचा. रिंकू के सिर पर खून सवार था. उसने रवीन्द्र को देखते ही उसके सीने में गोली मार दी. रवीन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बार रिंकू वहां से भागने लगा लेकिन 20 मीटर दूर जाकर ही रुका और खुद को गोली मार ली. उसकी भी वहीं मौत हो गई. एसपी दिनेश कुमार पी ने कहा है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. घायल लड़की और उसकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Love marriage, Love Story, Murder Lovers, Pilibhit information, UP information, UP Police उत्तर प्रदेश
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 16:30 IST