PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

Gardens Galleria Murder Case: मृतका की पत्नी बोली- पुलिस की जांच से संतुष्टि नहीं, और न ही उनके दोस्तों पर भरोसा

132

नोएडा. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में युवक की हुई हत्या मामले में उसकी पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. मृतक बृजेश की पत्नी पूजा ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दोस्तों के साथ गेट टुगेदर कहके गए थे. और कहा था कि आने में थोड़ा देर हो जाएगी. मुझे किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. रात के 12 बज चुके थे, उनका फोन नहीं आया. जब कभी लेट होते थे तो 10 से 10:30 बजे तक होते थे. फिर जब वो नहीं आए तो मैंने फोन किया. उनका नंबर फोन ऑफ था. पूजा ने आगे कहा कि मैं उनके एक दोस्त सुमित जी को जानती हूं बाकी किसी को नहीं जानती. मैं उनके फ्रेंड है विक्रम उनको भी जानती हूं.

मृतक बृजेश की पत्नी ने कहा कि मैंने विक्रम जी को फोन किया था उनका नंबर मेरे पास था. मुझे यही तो पूछना था दोस्तों के साथ वहां थे क्या कर रहे थे. पूजा ने बताया कि शुरुआत मेरे पति ने नहीं किसी, किसी और ने झगड़ा किया था. मेरे पति ने दोस्त माना था तो दोस्त को सपोर्ट करने के लिए सामने आ गए थे. लेकिन मेरे पति को किसी ने सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने सीसीटीवी फुटेज देखा उसमें सिर्फ झड़प दिख रही है. उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मर्डर का चार्जर लगा है तो आगे भी वही रहना चाहिए.

302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
बता दें कि मृतक ब्रजेश सेक्टर 80 JLN COMPANY में काम करता था. यह कंपनी में बैटरी बानाने का काम करती है. बताया जा रहा है कि 7400 रुपए के बिल को लेकर विवाद हुआ था. रात 11 बजे की घटना बताई जा रही. पुलिस ने मामले में लॉस्ट लेमन बार के 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉस्ट लेमन कर्मचारी और बाउंसर के खिलाफ  302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Crime News, Murder case

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More