नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने बड़ी बेरहमी से अपनी नाबालिग प्रेमिका का कत्ल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को बहला-फुसलाकर फर्रुखाबाद से ग्रेटर नोएडा ले आया. इसके बाद उसने यहां बीते छह मार्च को प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उसका शव कैलाशपुर गांव के पास दफना दिया. मामले का खुलासा पुलिस अधिकारियों ने किया है.
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुद इस बात का खुलासा किया. अधिकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद पुलिस बीती रात ग्रेटर नोएडा पहुंची और कैलाशपुर गांव के पास से युवती का शव बरामद किया. इसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किशोरी को अगवा कर उसके साथ ग्रेटर नोएडा में रह रहा था आरोपी
सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात फर्रुखाबाद जिले की कमाल गंज थाना पुलिस सूरजपुर आई और बताया कि सचिन नामक युवक ने दिसंबर महीने में एक किशोरी को अगवा किया था और उसे ग्रेटर नोएडा में लाकर उसके साथ रह रहा था. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब सचिन और उसके परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने किशोरी के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया.
युवक ने भाई के साथ मिलकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि बाद में सचिन और उसके भाई महेंद्र ने किशोरी की गला रेतकर हत्या करने और उसका शव कैलाशपुर गांव के पास जमीन में दफनाने की बात कबूली. प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, फर्रुखाबाद पुलिस ने सचिन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में शामिल महेंद्र अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Lover, Murder case