गाजियाबाद. शहर की एक सोसाइटी में दूषित पानी (contaminated water) पीने से करीब 59 लोग बीमार (sick) हो गए. इसमें 38 बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (well being division) ने मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भेजी.
गाजियाबाद के सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि बुधवार सुबह को एनएच-24 स्थित गोल्फ लिंक सोसायटी में खराब गुणवत्ता का पानी पीने से 38 बच्चों समेत 59 लोग बीमार हो गए. सूचना मिलते ही सोसाइटी में सात एंबुलेंस भेजी गई. किसी भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं थी, इस वजह से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल में पता चला है कि सोसायटी में आपूर्ति हो रहे पानी की गुणवत्ता खराब होने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं. यहां से पानी के आठ नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इनमें से छह नमूने घरों से, एक नमूना टंकी से और एक नमूना पानी के स्टोरेज से लिया गया है. जांच में कई घरों की पानी की टंकियां भी गंदी मिली हैं. बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सोसाइटी में कैंप लगाया गया.
सोसाइटी के लोगों के अनुसार बच्चों की तबियत खराब होने पर कुछ बच्चों को परिजन यशोदा, कोलंबिया और अन्य निजी अस्पतालों की ओपीडी में दिखाने ले गए और दवा लेकर घर लौट आए. गोल्फ लिंक सोसायटी में करीब 2,600 फ्लैट हैं और 1,200 फ्लैटस में परिवार रह रहे हैं.
एक साल पहले इसी सोसायटी के पास स्थित महागुनपुरम सोसायटी के कई टावरों में गंदा पानी आपूर्ति किए जाने की वजह से काफी लोग बीमार हो गए थे. इनमें से कुछ को अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जांच में पानी की गुणवत्ता खराब पाई गई थी. गर्मी शुरू होते ही दूषित पानी की तमाम शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के पास आ रही हैं.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health Department, Polluted water