हरदोई. हरदोई (Hardoi) के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरौली में एक सनसनीखेज़ वारदात में एक विवाहिता की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. एसपी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक थाना बिलग्राम के ग्राम तरौली निवासी सोनपाल की 25 वर्षीय पत्नी सोनी देवी की घर के अंदर गोली लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला को तमंचे से गोली मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता राकेश निवासी रसूलपुर थाना पसिगवां जनपद लखीमपुर अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे.
मृतका के पिता का कहना है उसने अपनी पुत्री का विवाह तीन साल पूर्व 2018 को किया था. पिता राकेश के मुताबिक उनका दामाद सोनपाल व ससुर रामसिंह आये दिन दान दहेज के लिए बेटी को परेशान करते थे. उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने ससुराल पक्ष को काफी समझाया पर वह नहीं माने. उनकी पुत्री को लगातार परेशान किया जाता रहा. सोनी देवी का एक डेढ़ साल का पुत्र भी है. इस घटना के बाद लोग सहम गए हैं. मायके पक्ष के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने दर्ज की मामले की एफआईआर
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने सोनी देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता की तहरीर पर पति सोनपाल व ससुर रामसिंह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (हरदोई)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Dowry Murder, Hardoi News, Up crime information