देवेंद्र चौहान, मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मैनपुरी (Mainpuri News) में जुआ खेलने से रोकना एक मां को इतना भारी पड़ गया कि उसके आठ माह के मासूम की हत्या कर दी गई. मैनपुरी के एक गांव में खाली पड़े प्लॉट पर जुआ खेलने से रोकने को लेकर हुए विवाद में आठ माह के मासूम की जान चली गई. बच्चे की हत्या का आरोप गांव के ही शख्स पर लगा है. मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही जनपद के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या था मामला
दरअसल, मामला बरनाहल थाना इलाके के गांव कनिकपुर सादा से जुड़ा हुआ है. इसी गांव के निवासी सत्यवीर सिंह ने 2 मार्च को थाने जाकर तहरीर दी थी कि गांव में उनका एक प्लॉट खाली पड़ा है, जिसमें गांव के ही कुछ युवक अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेलते रहते हैं. जब उसने वहां जाकर अपने प्लॉट पर जुआ खेलने वालों को मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
शिकायत के बाद हुए विवाद में मौत
आरोप है कि दो मार्च की शाम धर्मवीर घर लौटा तो उसे घटना की जानकारी मिली. धर्मवीर अपनी पत्नी के साथ आरोपी अनिल के घर शिकायत करने गया तो वहां अनिल और उसके परिवार के लोग मिलकर झगड़ा करने लगे. इसी दौरान झगड़े में आरोपियों ने धर्मवीर की पत्नी से गोद में लिए उसके मासूम पुत्र कार्तिक को छीन कर दीवार पर पटक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से घटना की जानकारी जुटा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है, मेडिकल रिपोर्ट में जो निकल कर आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (मैनपुरी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mainpuri News, Uttar pradesh information