PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कुत्तों पर भारी पड़ रही दान दाताओं की खिचड़ी, जानें वजह

140

नोएडा. सबसे ज्यादा वफादार माने जानें वाले कुत्तों पर नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मानों आफत सी टूट पड़ी है. कुत्ते लगातार चिड़चिड़े हो रहे हैं. इंसान और दूसरे जानवरों को देखकर भौंक और झपट रहे हैं. इसके चलते लोग स्ट्रीट डॉग (Street Dog) के दुश्मन बन रहे हैं. कुत्तों की इन हरकत से सोसइटियों में रहने वाले आपस में झगड़ रहे हैं. दो महिलाओं की मारपीट का तो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था. मेड नौकरी छोड़-छोड़कर जा रही हैं. वेटनरी डॉक्टर्स की मानें तो इसके पीछे दान-दाताओं की खिचड़ी है. इस खिचड़ी को खाकर ही कुत्ते चिड़चिड़े हो रहे हैं. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और पुलिस (Police) स्टेशन में भी लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं.

शनि का प्रकोप कम करने को खिला रहे खिचड़ी और खाना

जाने-माने ज्योतिष अंकुर जौहरी बताते हैं, “गली-सड़क के कुत्तों को अगर कोई खिचड़ी खिला रहा है तो इसका सीधा सा मतलब है कि वो शनि का प्रकोप कम करने के लिए ऐसा कर रहा है. 6 महीने से लेकर एक-डेढ़ साल तक लोग इस तरह के उपाय करते हैं. लोग सिर्फ खिचड़ी ही नहीं दूसरा खाना भी खिलाते हैं. और दूसरी खास बात यह कि लोग इस तरह के उपाय कभी घर में पलने वाले कुत्ते पर नहीं करते हैं. ऐसा खाना हमेशा स्ट्रीट डॉग को ही खिलाया जाता है.”

खाने के नमक से चिड़चिड़े हो रहे हैं कुत्ते

वेटनरी डॉक्टर अमित सिंह का कहना है, “पालतू हो या सड़क और गली का कुत्तों को मीठा और नमक नहीं खिलाया जाना चाहिए. नमक से कुत्तों का ब्लड प्रेशर हाई होता है. वहीं मीठा खाने से कुत्तों में खुजली की बीमारी होती है. दोनों ही हालात में कुत्ते चिड़चिड़े हो जाते हैं और किसी को भी देखते ही भौंकने लगते हैं. लोगों पर हमला करते हैं. गर्मी के मौसम में कुत्तों की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है. ऐसे में अगर उन्हें कुछ खिलाना है तो दही ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खिलाएं.”

Delhi-Noida के इस रास्ते को बनाया जाएगा रेड लाइट फ्री जोन, जानें प्लान

हर महीने दो हजार कुत्तों की हो रही नसबंदी

नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी इंदू प्रकाश का कहना है, “नोएडा अथॉरिटी की ओर से दो कंपनियां स्ट्रीट डॉग पर काम कर रही हैं. हर महीने करीब 2 हजार स्ट्रीट डॉग को पकड़ा जाता है और उनकी नसबंदी करने के साथ ही उनका टीकाकरण किया जाता है. उसके बाद उन्हें वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाता है जहां से उन्हें पकड़ा गया था. अब तक करीब एक हजार पेट्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. अभी भी जगह-जगह रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. सोसाइटियों में कैम्प लगाए जा रहे हैं.”

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश


  • UP Chunav: अरुण सिंह का दावा- BJP 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर से बनाएगी सरकार

  • जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें यहां

    जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें यहां

  • नोएडा: जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के 6 बैंक खातों को किया सीज, अब होगी ई-नीलामी

    नोएडा: जिला प्रशासन ने सुपरटेक बिल्डर समूह के 6 बैंक खातों को किया सीज, अब होगी ई-नीलामी

  • Delhi-Noida के इस रास्ते को बनाया जाएगा रेड लाइट फ्री जोन, जानें प्लान

    Delhi-Noida के इस रास्ते को बनाया जाएगा रेड लाइट फ्री जोन, जानें प्लान

  • Supertech Twin Tower: बिल्डिंग गिराने के लिए ऐसे लगाए जाते हैं विस्फोटक, जानें यहां

    Supertech Twin Tower: बिल्डिंग गिराने के लिए ऐसे लगाए जाते हैं विस्फोटक, जानें यहां

  • POD taxi in Noida: नोएडा में फिल्मसिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पॉड टैक्सी, डीपीआर में ये हुए बदलाव

    POD taxi in Noida: नोएडा में फिल्मसिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलेगी पॉड टैक्सी, डीपीआर में ये हुए बदलाव

  • जब महिला ने पुलिस चौकी के सामने लगा ली आग, मच गया हड़कंप; जानें क्या है वजह

    जब महिला ने पुलिस चौकी के सामने लगा ली आग, मच गया हड़कंप; जानें क्या है वजह

  • डॉगी की शू-शू, पॉटी पर नोएडा में देना होगा जुर्माना, जानें कब, कितना लगेगा  

    डॉगी की शू-शू, पॉटी पर नोएडा में देना होगा जुर्माना, जानें कब, कितना लगेगा  

  • मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

    मुजफ्फरनगर में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

  • Noida में अब कैसे चलेंगी ई-साइकिल, स्टैंड बनने के बाद भी इसलिए हो रही देरी

    Noida में अब कैसे चलेंगी ई-साइकिल, स्टैंड बनने के बाद भी इसलिए हो रही देरी

  • नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, इस दिन जमींदोज हो जाएगी पूरी बिल्डिंग

    नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, इस दिन जमींदोज हो जाएगी पूरी बिल्डिंग

उत्तर प्रदेश

Tags: Dog Lover, Noida Authority, Social media

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More