PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

Opinion Poll 2022: पंजाब, गोवा में होने वाले चुनावों में क्‍या होंगे परिणाम, क्‍या कहते हैं ओपिनियन पोल के नतीजे?

2,797

 

नई दिल्‍ली.  देश में 5 प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, पंजाब, गोवा, मणिपुर में लोगों को बेसब्री से मतदान के दिनों का इंतजार है. हर राज्‍य में तमाम चर्चाएं, दावे और अनुमान लगाए जा रहे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगी हुईं है तो मतदाता भी अपने मूड में हैं. इन सब बातों के बीच विभिन्‍न सर्वे एजेंसियों और मीडिया संस्‍थानों की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे आ गए हैं.

ABP न्यूज़ -C VOTER, INDIA AHEAD-ETG, रिपब्लिक-P MARQ, न्यूज़ एक्स-POLSTRAT, टाइम्स नाऊ-VETO, इंडिया न्यूज़-जन की बात, ज़ी-DESIGN BOXED ने ओपिनियन पोल कराए थे. न्यूज चैनल-एजेंसियों के ओपिनियन पोल का औसत निकालने पर जो संभावनाएं बन रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी कर सकती है चमत्‍कार 

पंजाब की बात करें तो यहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यहां कुल 117 सीटें हैं और बहुमत के आंकड़ें के लिए 59 सीटें होना जरूरी है. ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी यहां बड़ा खेल कर सकती है, ऐसा संभव है कि वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरे.

पंजाब में महापोल के मुताबिक कांग्रेस को 38-44, आप को 51-57, अकाली व गठबंधन को 17-21 और भाजपा को 1 से 3 सीटें का अनुमान जताया है.

गोवा में बन सकती है भाजपा सरकार 

गोवा में कुल सीटें 40 हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है. महापोल के अनुसार भाजपा 18-22, कांग्रेस 5-9, आप 5-9 और अन्‍य को 4-8 सीटें मिलने की संभावना है. यहां प्राय: सभी ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती हुई दिख रही है. वहीं ऐसा संभव है कि वह चुनाव जीत कर सरकार बनाएं. वहीं गोवा में पहली बार चुनाव लड़ने पहुंची आम आदमी पार्टी को भी मतदाता पसंद कर सकते हैं.

मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस में हो सकती है कांटे की टक्‍कर 

मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों का है. यहां केवल दो एजेंसियों ने सर्वे किया है. इसमें एबीपी न्‍यूज-सी वोटर के मुताबिक भाजपा को 23-27, कांग्रेस को 22-26, एनपीएफ को 2-6 व अन्‍य को 5-9 सीटें मिल सकती हैं. वहीं रिपब्लिक-पी एमएआरक्‍यू के अनुसार भाजपा को 31-37, कांग्रेस को 13-19, एनपीएफ को 3-9 और अन्‍य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं महापोल के मुताबिक भाजपा को 27-32, कांग्रेस को 18-22, एनपीएफ को 3-7 व अन्‍य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.

Tags: Goa Elections, Punjab elections

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More