PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के जन्मदिवस पर लाल बिहारा शहर पश्चिमी में कोविड-19 टीकाकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया

11,851

प्रयागराज: कोविड-19 के टीकाकरण हेतु लगाये गये मेगा कैम्प का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चला । इस अवसर पर टीकाकरण हेतु आये हुए लोगो से बातचीत करते हुए डॉ कुंजन यादव ने कहा कि परिवार के जो भी लोग वैक्सीनेशन नहीं कराये हो, उनका भी वैक्सीनेशन आप सभी लोग अवश्य करवा लें। उन्होंने इस मेगा कैम्प का भी निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद आधुनिकतम मशीनों के रख-रखाव तथा उनके कार्यों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ कुंजन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग मच्छर जनित एवं जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है। त्यौहार के समय लोगों का आवागमन ज्यादा होगा इसलिए ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। हम सबको मिल कर ही कोरोना को हराना है | किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

इस अवसर पर डॉ कुंजन यादव (पी एच सी हेड), उमेश चन्द्र शुक्ला (ज़िला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ट भाजपा प्रयागराज), अमित मिश्रा, बलवंत राव (महानगर संयोजक), देवेन्द्र प्रताप सिंह(पूर्व पार्षद), छत्रपति सिंह पटेल (सदर गंगा पट्टी मंडल कोषाध्यक्ष) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

80%
Awesome
  • Design
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More