PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

RAS 2018 इंटरव्यू: दूसरे चरण का इंटरव्यू कल से शुरू करेगा RPSC; 7 मई तक 1709 अभ्यर्थी शामिल होंगे

10,339

पहले चरण के इन्टरव्यू 22 मार्च से 26 मार्च तक हुए थे

राजस्थान लाेक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS), 2018 (टीएसपी-नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) के पदाें के लिए द्वितीय चरण के इंटरव्यू 31 मार्च 2021 से शुरू होंगे। 7 मई 2021 तक चलने वाले इस चरण में कुल 1709 अभ्यर्थियाें के इंटरव्यू किए जाएंगे। आयोग ने द्वितीय चरण का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था। आयोग ने RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू किए। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित हुए।

आयोग सचिव शुभम चौधरी के अनुसार 7 मई तक कुल 2009 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे कर लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटाे प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियाें के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।

साक्षात्कार में सम्मिलित हाेने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाइडलाइन की पूर्णतः पालन करेंगे। आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा 2018 के कुल 1051 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया है। इन इंटरव्यू का प्रदेश भर में इंतजार किया जा रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रतिदिन 60 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू

आयोग के आधिकारिक सूत्राें का कहना है कि द्वितीय चरण में प्रतिदिन 60 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए जाएंगे। इंटरव्यू कार्यक्रम इसी हिसाब से ही तैयार किया गया है।

 

RRB अजमेर: NTPC पदों के ऑनलाइन एग्जाम का 5वां चरण; 4 से 27 मार्च तक चलेगा, देशभर में 19 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More