PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

UPSC NDA 2021: UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 18 अप्रैल को होगी परीक्षा

9,028

UPSC Has Released The Admit Card For The National Defense Academy Recruitment Examination, The Exam To Be Conducted On April 18

 

 

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

18 अप्रैल को होगी परीक्षा

यह परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स का आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले कैंडिडेट्स आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज जरूर चेक कर लें। इसके साथ ही वे एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं। कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए गए जरूरी दिशा-निर्देशों जरूर पढ़ लें।

ऑफिशियल वेबसाइट से करें डाउनलोड

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More