जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर रात्रि वैक्सीनेशन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनमानस चिन्हित निजी चिकित्सालयों में आकर वैक्सीन लगवा सकते है । कहा कि जो लोग गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, वे अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले। उन्होंने चिन्हित निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों से कहा कि इस कार्य में आप लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिससे कि आम जनमानस को कठिनाईयों का सामाना न करना पड़े। चिन्हित निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है। युनाइटेड मेडिकल हाॅस्पिटल, प्राची हाॅस्पिटल, वात्स्ल्य हाॅस्पिटल, यश हाॅस्पिटल, ओझा हाॅस्पिटल, विनीता हाॅस्पिटल, जीवन ज्योति हाॅस्पिटल, आशा हाॅस्पिटल, जाग्रती हाॅस्पिटल, प्रीति नर्सिंग होम, नारायण स्वरूप हाॅस्पिटल, यशलोक हाॅस्पिटल, नाजरेथ हाॅस्पिटल, सरदार पटेल हाॅस्पिटल, पूनम हाॅस्पिटल, पार्वती हाॅस्पिटल एवं मेडीमैक्स हाॅस्पिटल में वैक्सीनेशन लगवाया जा सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 तीरथ लाल सहित चिन्हित चिकित्सालयों के प्रबन्धकगण मौजूद थे।
- Design