मण्डलायुक्त ने राजकीय इण्टर कालेज में चल रहे अभ्युदय योजना के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग का किया निरीक्षण
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता-मण्डलायुक्त,
मण्डलायुक्त संजय गोयल ने शनिवार को राजकीय इण्टर कालेज में चल रहे अभ्युदय योजना के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग का निरीक्षण किया एवं छात्रों से संवाद भी किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देने का है ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सके। मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब परिवार के मेधावी, परिश्रमी, लगनशील बच्चे भी सिविल सर्विसेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का सपना पूर्ण कर सके। मण्डलायुक्त ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। यदि आप मेहनत एवं लगनशीलता के साथ ईमानदारी पूर्वक तैयारी करें, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। शासन एवं प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग रहेंगा। हमारा कार्य आपको एक उचित प्लेटफार्म प्रदान करना है, जिससे आपको अपने लक्ष्य को पाने में सुविधा हो। उन्होंने छात्रों से कहा कि विषयों का अध्ययन गम्भीरता से करते हुए आगे बढ़े, यही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि कल तक हम भी आपके तरह तैयारी करने वाले एक छात्र हुआ करते थे, परंतु कड़ी मेहनत व लगनशीलता से हमने अपना मुकाम हासिल किया। आपको भी इस योजना का लाभ उठाकर कड़ी एवं सच्ची मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं का पैर्टन बहुत बदल चुका है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप स्वंय को वर्तमान परिप्रेक्ष्य से जोड़ते हुए अपनी तैयारी करें। मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आपलोग सफल होकर हमें गौरवान्वित करेंगे। मण्डलायुक्त के साथ मुख्य विकास अधिकारी- शिपू गिरि, अपर मण्डलायुक्त भगवान शरण, डीआईओएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी-श्री पंकज मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
- Design