PRAYAGRAJ EXPRESS- रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price Hiked) की कीमतों में पिछले चार दिनों में दूसरी बार वृद्धि हो चुकी है. सभी श्रेणियों के LPG के दामों में पहली मार्च से 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया है. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG के बढ़ते दाम बताई गई है. रसोई गैस की बढ़ती कीमतो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अब एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी रसोई गैस की कीमतों को लेकर ट्वीट किया है. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्वीट में रसोई गैस की कीमतों का जिक्र किया है और कहा है कि सरकार को शर्म आनी चाहिए.