PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

बंगाल चुनाव: बेटी पराया धन होती है, इसीलिए ममता दीदी की विदाई तय है- बाबुल सुप्रियो

बंगाल चुनाव में ममता खुद को बिहार की बेटी बता रही है और प्रधानमन्त्री मोदी और अमित शाह को बाहरी

76,926

PRAYAGRAJ EXPRESS- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी कर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घिर गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर विवादित मीम शेयर किया था, जिसमें ममता को लेकर लिखा था- ‘बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।’ बाबुल सुप्रियो ने दरअसल एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ऊपर ममता बनर्जी की फोटो थी और उसके कैप्शन में लिखा था, ‘मैं बंगाल की बेटी हूं।’ इसके नीचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह की एक हाथ जोड़े हुए तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था, ‘बेटी पराया धन होती है। इस बार विदा कर देंगे।’ अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि यह मीम बीजेपी की आसनसोल जिला यूनिट ने किया था।

इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में बाबुल सुप्रियो ने लिखा था, ‘कर ही देंगे इस बार विदा।’ भले ही बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर तंज कसने की कोशिश में यह ट्वीट किया था, लेकिन वह इस पर घिर गए। तृणमूल समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी आलोचना करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को ही डिलीट कर दिया।

यही नहीं ट्विटर पर उनकी पोस्ट के खिलाफ #BanglaNijerMeyekeiChay ट्रेंड करने लगा। इसका अर्थ होता है, बंगाल अपनी ही बेटी चाहता है। पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पंजा ने बाबुल सुप्रियो को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘बाबुल सुप्रियो जी मुझे देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता हो रही है। यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह की पितृसत्तात्मक बातें करेंगे तो क्या होगा। मैं बेहद अचंभित हूं कि बीजेपी में इस तरह का लिंगभेद है।’

शशि पंजा ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल अपनी बेटियों के सम्मान के लिए जाना जाता है। इस बार भी वह अपनी बेटी का अपमान नहीं होने देगा’ बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को बंगाल की बेटी बताते हुए असेंबली इलेक्शन के लिए अपने कैंपेन की शुरुआत की है। इस तरह से ममता बनर्जी ने बंगाली अस्मिता के साथ ही महिलाओं के सम्मान के मुद्दे को भी उभारने की कोशिश की है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता बनर्जी इस बार चुनाव में पश्चिम बंगाल में दीदी की भूमिका से आगे बढ़ते हुए बेटी के तौर खुद को पेश करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में टीएमसी के जीतने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं बीजेपी के 100 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More