PRAYAGRAJ EXPRESS: गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर शनिवार को माघी पूर्णिमा पर मास पर्यंत कल्पवास की आखिरी डुबकी के लिए आस्था का जन ज्वार एक बार फिर उमड़ पड़ा। हर किसी की चाह त्रिवेणी संगम की अमृतमयी पावन धारा के स्पर्श से जीवन को धन्य बना लेने की थी। हर मन में प्रभु मिलन, हरि दर्शन की ललक और रेती पर यज्ञ, अनुष्ठानों के धार्मिक उत्सव का यह अवसर देखने लायक था। इसी के साथ माघी पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी के साथ संत, भक्त और कल्पवासी अगले वर्ष फिर जप-तप के लिए आने के संकल्पों के साथ विदा हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माघी पूर्णिमा पर संगम समेत अन्य घाटों पर गेंदा, गुलाब के फूलों की बारिश की गई।
- Design