PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

UP Budget 2021-22 : योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट

सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा संभव, पेपरलेस होगा बजट

678,605

PRAYAGRAJ EXPRESS : योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट थोड़ी देर में विधानसभा में पेश होने वाला है। सोमवार सुबह सीएम आवास पर योगी अदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यूपी बजट 2021-22 को मंजूरी मिल गई है। अब प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगे। यह यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। इसका आकार 5.25 लाख करोड़ से 5.50 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। यूपी सरकार का यह बजट युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित होगा। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए विकास के पहिए को और रफ्तार दी जाएगी। कोरोना काल से उपजे वित्तीय संकट का सामना कर रही सरकार के सामने ढेरों उम्मीदें पूरी करने की चुनौती है।

योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में बजट को मिली मंजूरी

सोमवार सुबह लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यूपी बजट 2021-22 को मंजूरी मिल गई है। अब प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगे।

गंगा चबूतरा, लैपटॉप व टैबलेट का वादा हो सकता है पूरा

यूपी के इस बजट में गंगा किनारे के गांवों में शाम की आरती के लिए गंगा चबूतरा के लिए रकम रखी जाएगी। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टैबलेट या लैपटाप देने का चुनावी वायदा इस बार पूरा हो सकता है।

सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा संभव

कोरोना संकट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को बड़ा बजट देते हुए कोरोना वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त करने की घोषणा हो सकती है। कोरोना संकट के चलते विधायकों के वेतन भत्तों की कुछ धनराशि स्थगित की गई थी। इसे नए वित्तीय वर्ष से बहाल किया जा सकता है।

सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली पेपरलैस मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन (राजस्व) की रिपोर्ट पहले कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।

युवाओं, किसानों व महिलाओं पर होगा बजट का फोकस

योगी सरकार श्रमिकों, किसानों, बेरोजगारों व महिलाओं को राहत देने के लिए नई योजनाएं ला सकती है। बजट में हर वर्ग की उम्मीदें पूरी करने की कोशिश होगी

पेपरलेस होगा बजट

यूपी के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी है। यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पेपरलेस बजट पेश करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह ट्विट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज यूपी सरकार अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी।

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट हो सकता है

योगी सरकार आज अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट पेश करेगी। ह यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। इसका आकार 5.25 लाख करोड़ से 5.50 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। मौजूदा वित्तीय वर्ष का बजट 5,12,860 करोड़ रुपये का लाया गया था। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए आश्‍वस्‍त किया कि बजट में सभी वर्गों का ख्‍याल रखा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि बजट समाज के हर तबके को समर्पित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More