काशी: सेवापुरी ब्लाक बनेगा पूरे देश में आर्गेनिक खेती का मॉडल- दीपक अग्रवाल, कमिश्नर
आर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेट जनपद में ही APEDA द्वारा दिया जाएगा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को आयुक्त सभागार में विकास कार्यों और ऑर्गेनिक फार्मिंग को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया। ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर देते हुए कमिश्नर ने सेवापुरी ब्लाक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने का सुझाव दिया। जनपद के 17 गांवो में 70 किसान खेतों में शहद उत्पादन के कार्य कर रहे हैं। इन गांव को ऑर्गेनिक खेती में बदलने पर बल दिया गया। ताकि वहां उत्पादित शहद स्वतः आर्गेनिक हो। ऑर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेट अब जनपद में ही APEDA द्वारा दिया जाना अधिकृत हो गया है।
मंडल को मत्स्य उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र बनाया जायेगा
रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समानांतर सड़क विकसित करने की पूरी योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों से उसकी रूप रेखा मांगी गयी हैं। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। किसानों को जैविक खाद के प्रयोग को लेकर जागरूक करने का निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया गया हैं। मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तालाबों के क्षेत्र फल को बढ़ाने एवं अच्छी मत्स्य बीज से उत्पादन बढ़ाने को लेकर किसानों को जागरूक करने का कार्य करे।
काशी में जल्द दिखेगा गौरव पथ
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया जिले के समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, होटल, सरकारी कार्यालय, वेंडर, आवासी घरों में LED बल्ब के प्रयोग सुनिश्चित हो, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है। गोदौलिया से दशाश्वमेध तथा गोदौलिया से मैदागिन रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मार्ग पर साइकिलिंग, वाकिंग, बच्चों के खेलने की सुविधा होगी। जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगी।