PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

माघ मेला क्षेत्र में चतुर्थ स्नान बसन्त पंचमी हेतु यातायात प्रबन्ध

4,085

प्रयागराज एक्सप्रेस 15.02.20 पुलिस अधीक्षक माघ मेला, डॉ0 राजीव नारायण मिश्र ने बताया है कि दिनांक 16.02.2021 को बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्वालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणो से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन/पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने बताया है कि दिनांक 15.02.2021 की सायं 06ः00 बजे से दिनांक 17.02.2021 की रात्रि 12ः00 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा। माघ मेला में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए प्लाट नं0 17 पार्किग, पान्टून पुल वर्कशाप के समीप बनी पार्किंग, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग-दो पहिया वाहनों हेतु, ओल्ड जीटी कछार भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, जहां पर मेले में आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में श्रद्वालुओं की भीड़ अधिक होने पर मिर्जापुर-रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चैराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किग में पार्क कराया जायेगा। जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहे से डायवर्जन कर चीनी मील पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। कानपुर की ओर से आने वाले सीएमपी डिग्री कालेज, के0पी0 इण्टर कालेज पार्किग में पार्क कराया जायेगा। लखनऊ की ओर से आने वालो वाहनों को कर्नलगंज इण्टर कालेज व बक्शी बाॅध कछार पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्वालुओं हेतु जी0टी0 जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुये संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुये इण्टर लाॅकिग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चैराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किग स्थल पहुंच सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जी0टी0 जवाहर चैराहा से एवं निकास मार्ग हर्षवर्धन चैराहे से प्रस्तावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More