सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रथम दल अलका शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के नवें दिवस दिनांक 29.01.2021 को जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का एवं चार पहिया चालक सीट बेल्ट का प्रयोग हेतु 120 लोगों को जानकारी दी गयी। इस अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेंद्र विक्रान्त सिंह एवं समस्त प्रवर्तन सिपाहियों ने जागरूकता हेतु पम्प्लेट का वितरण किया गया।