PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

जनपद के 07 विकास खण्डों में किसान गोष्टी एवं प्रर्दशनी आयोजित

11,183

आज प्रयागराज में विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी स्टाल लगाकर शासन द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से उ0प्र0 शासन द्वारा किसान कल्याण मिशन के तहत प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में किसान गोष्ठियों एवं प्रर्दशनियों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के 23 विकास खण्डों में से अब तक 16 विकास खण्डों में किसान गोष्ठियों/प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है।

दिनांक 21.01.2021 को जनप्रतिनिधियों, विधायकों तथा सांसदों की अध्यक्षता में जनपद के 07 विकास खण्ड क्रमशः

कौधियारा, करछना, सहसों, बहरिया, सैदाबाद, कौड़िहार एवं धनूपुर में किसान गोष्ठियों एवं प्रर्दशिनों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिला एवं पुरूष कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा यथा- कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, कृषि उत्पादन संगठन (एफ0पी0ओ0), कृषि यंत्रों के वितरण, इन्ट्रीगेटेड फार्मिंग सिस्टम, सोलर पम्प वितरण, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आदि के प्रर्दशनी स्टाल को लगाकर शासन द्वारा किसानों के हित में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी कराये जाने के साथ ही साथ वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के माध्यम से पराली प्रबन्धन, प्राकृतिक व जैविक खेती के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक करते हुये विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
मण्डी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कृषक आपदा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी, उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, बागवानी की उन्नत तकनीक एवं पाली हाउस की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी करायी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारियों जैसे-खुरपका/मुॅहपका, गलाघोटूॅं तथा समय-समय पर होने वाली अन्य बीमारियों की तथा इन रोगों के बचाव हेतु टीका करण अभियान की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एम0एस0पी0 पर धान एवं गेहूॅं खरीद के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के साथ ही विस्तृत जानकारी कृषकों को करायी गयी। पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अपने प्रदर्शिनियों के साथ महिला आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों की सहभागिता की विस्तृत जानकारी दी गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग, नेडा, वन विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रर्दशनी स्टाल लगााकर शासन स्तर से संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More