प्रयागराज- किसान विरोधी तीन कानूनों और बिजली एक्ट में संशोधन के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में अधिवक्ता मंच इलाहाबाद की ओर से कल 3 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12:30 बजे, हाई कोर्ट स्थित अम्बेडकर चैराहे से एक मोटरसाइकिल जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय इलाहाबाद जाकर किसान आंदोलन और उनकी मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इलाहाबाद के माध्यम से दिया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के माध्यम से किसानों की जमीनें उद्योगपतियों के हवाले करने, खाद्य सुरक्षा को खतरा में डालते हुए कालाबाज़ारी बढ़ाने के लिए लाए गए आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम तथा आम उपभोक्ताओं को उद्योंगों की दर पर बिजिली देने की कोशिशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हिस्सेदार बने किसानों के साथ अपनी आवाज बुलंद करने हेतु जरूर शामिल हों, ऐसा अधिवक्ताओ ने अपील की है.