मनरेगा योजना के तहत रोजगार पाना हुआ आसन, जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एस0एम0एस0 से भी रोजगार मांग सकते है इच्छुक मजदूर
उपायुक्त, श्रमरोजगार कपिल कुमार ने बताया है कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार प्राप्त कराने के माध्यम को अधिक सुगम बनाने हेतु एस0एम0एस0 के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में मनरेगा प्रकोष्ठ में एस0एम0एस0 के माध्यम से रोजगार की मांग दर्ज करने हेतु राज्य स्तर पर मनरेगा प्रकोष्ठ में 02 विशिष्ठ नम्बरों/कर्मिकों श्री प्रवीण सिंह-मो0नं0 9454464999(शिकायत प्रबन्धन, मनरेगा प्रकोष्ठ), श्री राजेश कुमार-मो0नं0 9454465555(हेल्पलाइन कार्यकारी, मनरेगा प्रकोष्ठ) को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय नम्बरों के साथ-साथ मनरेगा हेल्पलाइन नम्बर (18001805999) टोल फ्री जारी किया गया है।