PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

भारत-अमेरिका सम्‍बंधों की बुनियाद बेहद मजबूत: विदेश मंत्रालय

यूएस चुनाव में बाइडेन की बढ़त को देखते हुए विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'हाउडी मोदी' प्रोग्राम में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' दे चुके हैं नारा।

47,881

नई दिल्ली। यूएस चुनाव २०२० में अमेरिका के रुझान बता रहे हैं कि जो बाइडेन अगले राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की सूरत में विदेश मंत्रालय ने पहले ही बयान देकर अमेरिका से रिश्‍ते दुरुस्‍त करने पर जोर दिया है। जिससे प्रधानमंत्री के अबकी बार ट्रंप सरकार नारे का प्रभाव भारत-अमेरिका सम्‍बंधों पर पड़े।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘आपकी तरह हम भी चुनाव के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं। इतना बता सकते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंधों की बुनियाद बहुत मज़बूत है। हमारा सहयोग हरसंभव क्षेत्र में है। रणनीतिक, सुरक्षा, निवेश, व्यापार से लेकर पीपल टू पीपल संबंधों में भी। हमारा ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को वहां के दोनों दलों से मजबूत सहयोग प्राप्त है। वहां के हर राष्ट्रपति और प्रशासन ने इसे और उंचा उठाया है।

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जॉर्जिया प्रांत में मतगणना में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप से आगे हो गए हैं। ट्रंप के लिए जॉर्जिया प्रांत में जीतना जरूरी है। यह लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है, लेकिन बाइडेन यहां से आगे चल रहे हैं। बाइडेन को ट्रंप से 917 वोट की बढ़त है।

इस मुकाबले में जीत किसकी होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि हजारों वोटों की गिनती अभी बाकी है।बाइडेन 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने के लिए जरूरी है। उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशीगन में जीत हासिल कर ली है। मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गये हैं।

83%
Awesome

कृपया पाठक अपनी पसंद के अनुसार समाचार को रेटिंग दें।

  • News
  • Content
  • Design
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More