महापौर ने लोगों को बांटे 2000 मास्क
राम भवन चौराहे से चौक नीम के पेड़ से होते हुए नखास कोना चौराहे तक किया मास्क का वितरण
प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत राम भवन चौराहे से चौक नीम के पेड़ से होते हुए नखास कोना चौराहे तक तथा दोनों ओर स्थित दुकानदारों रेहड़ी, ठेला, सब्जी विक्रेताओं में लगभग 2000 मास्क का वितरण किया।
संक्रामक रोग कोरोनावायरस से बचाव के लिए पत्रक वितरण कर जागरूक किया गया । लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क लगाने तथा समय-समय पर हाथ धोने व सैनिटाइज करने का आग्रह किया गया । इसके साथ ही हैंड सैनिटाइजर मशीन और एक छोटी गाड़ी से दोनों तरफ सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया तथा समुचित सफाई एवं कीटनाशक आदि का छिड़काव कराया गया ।
इस दौरान दिनेश विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष चौक भाजपा, अनूप मिश्रा पार्षद, मो० सादिक उर्फ लड्डू पूर्व पार्षद, अश्वनी वर्मा सफाई निरीक्षक, मनोज श्रीवास्तव PS मा० महापौर, गौरव मिश्रा, विवेक साहू, हर्ष केसरी, ऋषभ श्रीवास्तव, नितिन केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे ।