PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

मानसून सत्र के पहले टेस्ट में 25 सांसद मिले कोरोना पॉजिटिव

सोमवार से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन मानसून सत्र से पहले किया गया कोविड 19 टेस्ट

26,189

नई दिल्ली। सोमवार को मानसून सत्र के शुरू होने पहले हुए कोविड 19 टेस्ट में 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सांसदों का 13, 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था। लोकसभा के 17 व राज्‍यसभा के 8 सांसद पॉ‍जिटिव पाए गए। लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं। YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं।

कोरोना वायरस प्रतिकात्तमक

सूत्रों ने बताया कि पॉलियामेंट परिसर में 12 सितंबर को हुए RT-PCR Tests में कुल 56 लोग पॉ‍जिटिव पाए गए, इमसें लोकसभा और राज्‍यसभा सांसदों के अलावा आफिशियल और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव पाई गईं लोकसभा से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट किया, ‘टेस्‍ट में मुझे कोरोना संक्रमित पाया गया है। मैं हाल ही में संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्‍ट कराने की अपील करती हूं। हम कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे। ‘

बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि सभी सांसद और कर्मचारी कोविड टेस्ट कराएंगे, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नियम यह भी है कि उनकी रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले दोनों सदनों के कई उम्रदराज सांसदों ने इसपर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि सत्र शुरू होने पर गाइडलाइंस के बीच भी हर वक्त परिसर में कम से कम 2,000 लोग मौजूद रहेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्यसभा के 240 सांसदों में से 97 सांसद 65 साल से ज्यादा है, वहीं 20 ऐसे सांसद हैं, जिनकी उम्र 80 साल के ऊपर है, जिसमें 87 साल के मनमोहन सिंह और 82 साल के एके एंटनी का नाम शामिल है।

83%
Awesome

कृपया पाठक अपनी पसंद के अनुसार समाचार को रेटिंग दें।

  • News
  • Content
  • Design
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More