बंद घरों में सेंधमारी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
गिरोह के पास से चोरी के कीमती गहनें बरामद, चोरी का तरीका जान पुलिस भी हैरान
प्रयागराज। शहर में डेढ़ करोड़ की चोरी के बाद प्रदेश के बाहर भी पुलिस की टीमों को भेजा गया है। शहर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। इसी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। घरों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह चोरी के दौरान सिर्फ गहनों पर हाथ साफ करता था। यह गिरोह चोरी से पहले घर की रेकी किया करते था। मौका देखकर हाथ साफ कर देता था।

पुलिस ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार तीनों अभियुक्त बेहद शातिर हैं। तीनों सुनसान इलाकों में बने घरों को अपना निशाना बनाते हुए सेंधमारी करके लूट मार की वारदात को अंजाम दिया करते थे। तीनों ने पुलिस को पूंछतांछ में बताया की वह चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उन इलाकों की रेकी करते थे। जिन घरों में ताले बन्द होते थे आमतौर उन्ही घरों को वह लोग निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरफ़्तार अभियुक्तों के पास से लगभग पांच किलोग्राम चांदी व दस ग्राम सोने के बने जेवरात को बरामद किया है।
पुलिस ने उन दो ज्वेलर्स को भी गिरफ़्तार किया है जहां पर यह तीनों चोरी के जेवरात को औने पौने दामों में बेचा करते थे। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया की यह गिरोह लम्बे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर दूसरे शहरों में फरारी काटने चला जाया करता था जिससे पुलिस को इन तक पहुंचने में काफ़ी दिक्क़त होती थी। बीती रात पुलिस ने इन्हें हाईकोर्ट के ख़ाली प्लॉट जोगीवीर गली से गिरफ़्तार किया है। पुलिस का दावा है की इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद चोरी लूट छिनैती की घटनाओं पर रोक लगेगी।