PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

प्लास्टिक को पूर्णतया बंद कराने के लिए सख्ती जरूरी-मण्डलायुक्त

मण्‍डलायुक्‍त ने मण्‍डल के सभी जिलाधिकारियों से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की समीक्षा की, कार्ययोजना तथा उसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी ली।

2,169

प्रयागराज। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत जनमानस को जागरूक किये जाने तथा प्रशासन द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी किये जाने वाले कार्यों की गहन समीक्षा मण्‍डलायुक्‍त ने की। मण्डलायुक्त, डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से उनके द्वारा बनाई गई कार्ययोजना तथा उसके क्रियान्वयन की जानकारी ली।

जिसपर जिलाधिकारियों ने मण्डलायुक्त को बताया कि जनमानस में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के सम्बन्ध में लोगों में जनजागरूकता के लिए निबन्ध प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, चित्रकला और विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा तथा इस अभियान के तहत नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में प्लास्टिक के कचरे को एक जगह डम्प किये जाने के साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाकर उसे जब्त किया जा रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को साकार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना, नदियों के घाटों व सड़कों के किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सालिड वेस्ट को इकट्ठा करना तथा एकत्र सालिड वेस्ट को निस्तारित करना आदि बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने एकत्रित किये गए सालिड वेस्ट को निर्धारित नियमों के अनुरूप निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी कार्य निर्धारित समयावधि में हो जाना चाहिए। मण्डलायुक्त ने कागज अथवा कपड़े के थैले प्रयोग में लाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी प्रयागराज ने सालिड वेस्ट को निस्तारित करने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्लास्टिक से रोड बनाने, फ्यूल बनाने आदि तकनीकों को प्रयोग में लाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक को निस्तारित किये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बनायी गयी कार्य योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए व्यक्तिगत प्रयास करते हुए सालिड वेस्ट का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके लिए अधिकारीगण जनमानस का सहयोग लें तथा उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए जागरूक करें। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि सभी कार्य नियमों और मानकों के अनुरूप ही कराएं जाय और प्रतिबंधित प्लास्टिक को पूर्णतया बंद कराने के लिए सख्त कदम उठाये जाए। मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा की गयी समीक्षा में जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के0 शिबू, मुख्य विकास अधिकारी- अरविंद सिंह, संयुक्त आयुक्त, नगर आयुक्त-डाॅ0 उज्जवल कुमार एवं मण्डल के सभी अधिकारीगण तथा वीडियों काफे्रंसिंग के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के अन्य जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए।

83%
Awesome

कृपया पाठक अपनी पसंद के अनुसार समाचार को रेटिंग दें।

  • Design
  • News
  • Content
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More