बसपा जिलाध्यक्ष के एक्शन पर पार्टी का रिएक्शन
यूपी उपचुनाव से पहले अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा के जिलाध्यक्ष को पद मुक्त किया गया
प्रयागराज। बसपा के जिलाध्यक्ष को पार्टी के कुछ सदस्यों पर कार्रवाई करना मंहगा पड़ गया। जिध्यक्ष ने कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में बाहर निकाल दिया। बात आलाकमान तक पहुंची तो पार्टी ने उपचुनाव से पहले बड़ा एक्शन लेते हुए प्रयागराज बसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष को पद मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया।
बता दें कि गुरुवार की देर रात बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आरके गौतम ने विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी के पांच पदाधिकारियों को निकाले जाने की सूचना जारी की थी। जिसका खंडन करते हुए बसपा मुख्यालय से पत्र जारी किया गया है। जिलाध्यक्ष ने निष्कासित किए गए पार्टी के पदाधिकारियों को सम्मानित कार्यकर्ता बताते हुए उन्हें पार्टी का हिस्सा बताया और जिला अध्यक्ष आरके गौतम को पद मुक्त करने का आदेश जारी किया।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आरके गौतम ने गुरुवार की रात जानकारी देते हुए बताया था कि बसपा कार्यकर्ता अजय पासी, अनिल गौतम जवाहर लाल गुप्ता पंकज गौतम पर इस्लाम अली को पार्टी से निकाला जाता है। लेकिन इसका खंडन करते हुए बहुजन समाज पार्टी के मुख्य जोनल इंजार्च भीमराव अंबेडकर ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को निकाले जाने की सूचना दी गई है, वह पूरी तरह से गलत है। जोनल इंचार्ज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के जिला अध्यक्ष आरके गौतम को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर पद से मुक्त किया जाता है। गलत तरीके से निकाले गए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पार्टी सम्मान करती है और सभी कार्यकर्ता पार्टी में बने रहेंगे। बहुजन समाज पार्टी में पदाधिकारियों की गुटबाजी और पद की लड़ाई के बीच पार्टी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रयागराज के बसपा जिलाध्यक्ष को पद मुक्त कर पार्टी से निकाल दिया है। वहीं जिले और महानगर में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
भीमराव अंबेडकर द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पार्टी मुखिया मायावती के निर्देश पर प्रयागराज जिला कमेटी और महानगर कमेटी गठित की गई है। जिसमें जिला अध्यक्ष चिंतामणि वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप कुशवाहा, जिला महासचिव प्रकाश पासी, जिला सचिव अतीकुर्रहमान, कोषाध्यक्ष शीलू शुक्ला, संयोजक वीवीएफ मुकेश बाबू, संयोजक चंद्रभान गुप्ता, वहीं नगर अध्यक्ष चौधरी शहीद अहमद, उपाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव, महासचिव अतुल कुमार, नगर सचिव विनय पासी, नगर कोषाध्यक्ष संतोष हेला नए पदाधिकारी घोषित किए गए हैं।